Advertisement

IIFA 2016 में 'बाजीराव' ने मारी बाजी, 'पीकू' ने बिखेरे जलवे

अभिनेता रणवीर सिंह को फिल्म बाजीराव मस्तानी में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है तो दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण को पीकू फिल्म के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल) अवॉर्ड दिया गया है.

अवॉर्ड फंक्शन में गधे पर सवार होकर पहुंचे शाहिद कपूर अवॉर्ड फंक्शन में गधे पर सवार होकर पहुंचे शाहिद कपूर
प्रियंका झा
  • मैड्रिड,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

स्पेन के मैड्रिड में IIFA 2016 की घोषणा हो चुकी है. अभिनेता रणवीर सिंह को फिल्म बाजीराव मस्तानी में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड दिया गया है तो दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण को पीकू फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) चुना गया है.

संजय लीला भंसाली को भी फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए ही बेस्ट डायरेक्टर चुना गया. प्रियंका चोपड़ा को इस साल के स्पेशल अवॉर्ड फॉर वुमेन के लिए तो चुना ही गया था ही उन्हें बाजीराव मस्तानी फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) अवॉर्ड भी दिया गया है. वहीं बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) का अवॉर्ड अनिल कपूर के खाते में गया.

Advertisement

फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी को बेस्ट डेब्यू कपल अवॉर्ड मिला है. दर्शन कुमार को फिल्म NH10 में नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड मिला है. वहीं जूही चतुर्वेदी को फिल्म पीकू के लिए बेस्ट स्टोरी और वरुण ग्रोवर को बेस्ट लिरिक्स के लिए अवॉर्ड दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement