Advertisement

IIFA 2017: नीरजा बेस्ट फिल्म, 'उड़ता पंजाब' के शाहिद-आलिया बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस

IIFA 2017 का आयोजन इस बार न्यूयॉर्क में हुआ है. कई बॉलीवुड सिलेब्स वहां अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने और परफॉर्म करने के लिए पहुंचे हैं. जानें, किसे कौन सा अवॉर्ड मिला.

एआर रहमान एआर रहमान
स्वाति पांडे
  • न्यूयॉर्क,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

IIFA 2017 का आयोजन इस बार न्यूयॉर्क में हुआ है. कई बॉलीवुड सिलेब्स वहां अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने और परफॉर्म करने के लिए पहुंचे हैं.

इन-इन को मिले अवॉर्ड्स...

-सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'नीरजा' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला.

-फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए आलिया भट्ट और शाहिद कपूर को मिला बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड.

-IIFA अवॉर्ड्स में फिल्म 'एमए धोनी: The Untold Story'  के लिए अनुपम खेर को बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

Advertisement

-फिल्म 'नीरजा' के लिए एक्ट्रेस शबाना आजमी को बेस्ट सपोर्टिंग फिमेल एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.

 

- एआर रहमान को संगीत में उनके 25 साल के  योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

 

- एक्ट्रेस दिशा पाटनी को फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए मिला बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड. इसके अलावा बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का  अवॉर्ड रहा दिलजीत दोसाझं के नाम. दिलजीत फिल्म उड़ता पंजाब में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर अाए थे.

- एक्ट्रेस तापसी पन्नू बनीं वुमेन ऑफ द ईयर.

 

- आलिया भट्ट को मिला Style Icon अवॉर्ड.

 

- बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए कनिका कपूर को फिल्म 'एयरलिफ्ट' के लिए तुलसी कुमार को मिला.

 

- एक्टर जिम सरभ को फिल्म 'नीरजा' के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement

- एक्टर वरुण धवन को फिल्म 'ढिशूम' के लिए बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

- बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्या को फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के गाने चन्ना मेरेया को मिला है.

 

- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए प्रीतम को मिला है.

- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए अमित मिश्रा को दिया गया है.

 

 Makes a style statement each time she walks the carpet! Born to shine @aliaa08 looks like the ultimate beauty queen. #IIFA2017 pic.twitter.com/28XS0936Qm

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement