Advertisement

IIFA 2018: 'लाल दुपट्टे वाली' पर करण जौहर का डांस, वीडियो वायरल

करण जौहर ने "ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता" पर डांस किया.

आईफा में करण जौहर की मस्ती आईफा में करण जौहर की मस्ती
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

IIFA अवॉर्ड नाइट में निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने फिल्म 'आंखें' के गाने पर डांस किया. करण गुलाबी रंग का कोट पहन इस इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने लाल रंग का दुपट्टा ओढ़ा और अर्जुन कपूर के साथ इस फिल्म के गाने "ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता" पर डांस किया. साल 1993 में आई फिल्म आंखे के इस गाने को गोविंदा और चंकी पांडे पर फिल्माया गया था. अर्जुन और करण की इस मस्ती में आईफा नाइट के होस्ट आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन ने भी खूब साथ दिया.

Advertisement

SOTY 2 के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू, सेट पर ऐसे दिखे एक्टर्स

करण जौहर किसी भी इवेंट में मौज-मस्ती के मौके नहीं चूकते. हाल ही में वह सोनम कपूर की शादी में खूब मस्ती करते नजर आए थे. यूं तो शादी से उनके कई वीडियो सामने आए थे लेकिन जो वीडियो सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ वह था फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" के टाइटल ट्रैक पर उनके डांस का. करण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी फिल्म 'धड़क' से श्रीदेवी की बेटी 'जाह्नवी कपूर' को लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट नजर आएंगे शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर.

करण जौहर के प्रोडक्शन, "धर्मा प्रोडक्शन" के बैनर तले बनी "धड़क" का पहला रोमांटिक गाना हाल ही में रिलीज हो गया है. गाने को आवाज श्रेया घोषाल और अजय ने दी है. दिल को छू लेने वाले गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने ल‍िखा है. अजय-अतुल की जोड़ी ने गाने को म्यूजिक तैयार किया है.

Advertisement

Dhadak ट्रेलर देखकर ऐसा था अनिल कपूर और सोनम का रिएक्शन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement