Advertisement

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर खुद उड़ाया अपने और रणवीर के IIFA लुक का मजाक

IIFA 2019 में दीपिका पादुकोण बिल्कुल अलग लुक में यहां नजर आईं. उनकी ड्रेस गौरव गुप्ता ने डिजाइन की थी. ये एक ड्रामेटिक स्लीव्स के साथ Gossamer Tulle Hood था. वहीं रणवीर सिंह ने मोसचिनो सूट पर भी सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हो गई थी.

दीपिका पादुकोण ने उड़ाया अपने IIFA लुक का मजाक दीपिका पादुकोण ने उड़ाया अपने IIFA लुक का मजाक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

शादी के बाद पहली बार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण करीब खान की 83 में नजर आएंगे और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में दोनों लंदन से शूटिंग का पहला भाग पूरा कर वापस लौटे हैं. इसही की चर्चा के बीच IIFA 2019 के ग्रीन कारपेट पर भी लोग इन्हें देखने को उत्सुक थे.

Advertisement

IIFA 2019 में दीपिका पादुकोण बिल्कुल अलग लुक में यहां नजर आईं. उनकी ड्रेस गौरव गुप्ता ने डिजाइन की थी. ये एक ड्रामेटिक स्लीव्स के साथ Gossamer Tulle Hood था. वहीं रणवीर सिंह ने मोसचिनो सूट पर भी सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हो गई थी.

अगर हम कहें वे दोनों ज्यादा क्यूट नहीं लग रहे थे तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. दीपिका ने खुद भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ऐसा ही बताया है. दीपिका ने दो तस्वीरें डाली हैं, जिसमें एक रणवीर सिंह की है और दूसरी खुद दीपिका की है.

पहली तस्वीर में उन्होंने रणवीर सिंह की चोटी को हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म Despicable Me की Agnes की चोटी से कंपेयर किया है. इसके बाद अपनी तस्वीर डाली इंस्टाग्राम स्टोरी में डाली है, जिसमें उन्होंने खुद को मोप (सफाई करने वाला पोछा) से कंपेयर किया है. इसमें उन्होंने खुद को मोप के ज्यादा करीबी बताया है.

Advertisement

आईफा 2019 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. अपने एनर्जेटिक अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले रणवीर सिंह ने आईफा अवॉर्ड्स में धमाकेदार डांस से सभी को खूब एंटरटेन किया. रणवीर सिंह ने अपने हिट नंबर्स पर डांस किया.

बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के पास 83 के अलावा भी प्रोजेक्ट्स हैं. जहां दीपिका, डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आएंगी वहीं रणवीर फिल्म जयेशभाई जोरदार में काम कर रहे हैं. छपाक में दीपिका के हीरो विक्रांत मैसी होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement