Advertisement

IIFA अवॉर्ड 2018: श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस, इरफान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

रविवार को IIFA अवॉर्ड्स 2018 के रंगारंग कार्यक्रम का बैंकॉक में आयोजन किया गिया. जानते हैं अवॉर्ड के विनर्स की पूरी लिस्ट..

श्रीदेवी, इरफान खान श्रीदेवी, इरफान खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

रविवार को IIFA अवॉर्ड्स 2018 के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गिया. सितारों से सजा ये कार्यक्रम बैंकॉक के सियाम निरामित थिएटर में हुआ. 10 साल बाद बैंकॉक में IIFA अवॉर्ड्स आयोजित किया गया. इस बार का आईफा अवॉर्ड्स कई मायनों में खास रहा. जैसे 20 साल बाद आईफा के मंच पर एक्ट्रेस रेखा का परफॉर्म करना और बॉबी देओल का IIFA के मंच पर अपनी फिल्म 'बरसात' के गाने पर डांस करना.

Advertisement

रेस-3 ने पाकिस्तान में भी बनाया रिकॉर्ड, भारत में शानदार कमाई जारी

आईफा अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को मिला. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म मॉम के लिए मिला है. जबकि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इरफान खान को हिंदी मीडियम के मिला है. चलिए एक नजर डालते हैं IIFA अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट पर..

IIFA: अर्जुन संग श्रद्धा की एंट्री, गाउन में ऐसी दिखीं एक्ट्रेसेज

बेस्ट फिल्म- तुम्हारी सुलु

बेस्ट स्टोरी- अमित वी मसुरकर (न्यूटन)

बेस्ट डायरेक्शन- साकते चौधरी (हिंदी मीडियम)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कोंकणा सेन शर्मा (अ डेथ इन द गुंज)

बेस्ट एक्टर फीमेल- श्रीदेवी (मॉम)

बेस्ट एक्टर मेल- इरफान खान (हिंदी मीडियम)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- अमाल मलिक, तनिष्क बागची, अखिल सचदेवा (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- मेघना मिश्रा, मैं कौन हूं (सीक्रेट सुपरस्टार)

Advertisement

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरिजीत सिंह, हवाएं (जब हैरी मेट सेजल)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल- माहिर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल- नवाजुद्दीन सिद्दीकी (मॉम)

बेस्ट लिरिक्स- नुसरत फतेह अली खान, ए 1 मेलोडी फना और मनोज मुंतशीर, (मेरे रश्के कमर) (बादाशाहो)

Myntra स्टाइल आइकन अवॉर्ड- कृति सेनन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement