Advertisement

आईआईएम अहमदाबाद ने फीस में एक लाख रुपये का इजाफा किया...

IIM अहमदाबाद के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्स में हुई लाख रुपये की फीस वृद्धि. नए सत्र से यह फीस सभी नए छात्रों से वसूली जाएगी.

IIM Ahmedabad IIM Ahmedabad
स्नेहा
  • ,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

देश के दूसरे मैनेजमेंट कॉलेजों की तर्ज पर आगे बढ़ते हुए आईआईएम अहमदाबाद ने उसके दो वर्षीय फ्लैगशिप मास्टर्स कोर्स की फीस में 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है. यह बढ़ी हुई फीस साल 2016-18 के बैचों पर लागू होगी.

संस्थान द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार आईआईएम बोर्ड ने दो साल के मैनेजमेंट कोर्सेज में फीस बढ़ने की अनुशंसा कर दी है. इस राशि में दोनों वर्षों की ट्यूशन फीस , अकादमिक मदद, रिहायशी, मेडिकल इंश्यूरेंस, स्वास्थ्य सेवा और अल्यूमनी असोसिएशन मेंबर बनने की राशि भी शामिल है.

Advertisement

संस्थान ने इस मामले पर सफाई में कहा है कि वे बढ़ती मंहगाई के मद्देनजर ऐसे फैसले ले रहे हैं. वे अभी तक 2009 के बेस को ही आधार बना कर आगे बढ़ रहे हैं और वे फीस वृद्धि को यथासंभव कम करने की कोशिश में हैं. इसके अलावा वे कहते हैं कि यह कोर्स पूरी तरह रिहायशी कोर्स है और छात्र यहां रह कर ही सारी पढ़ाई-लिखाई करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement