Advertisement

IIM-A की सराहनीय पहल है 'SMILE'

आईआईएम अहमदाबाद ने गरीब बच्‍चों को पढ़ाने के लिए एक नया प्रयास आरंभ किया है. उम्‍मीद है कि इसके माध्‍यम से इन बच्‍चों को नई दिशा मिल पाएगी...

IIM-A STUDENTS WITH CHILDREN IIM-A STUDENTS WITH CHILDREN
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी IIM ने इसी सप्‍ताह SMILE सेंटर का उद्घाटन किया है. इस सेंटर के जरिए अब IIM के विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर, गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाएंगे.

इसका पूरा नाम है Student Mediated Initiative for Learning to Excel (SMILE).

यह सेंटर IIM के सामने एक फ्लाईओवर के नीचे की खाली जगह से चल रहा है. इसमें IIM-A के साथ बाघ बकरी ग्रुप और अहमदाबाद नगर निगम सहयोगी हैं. बाघ बकरी ग्रुप ने इस कार्य के लिए वित्तीय सहयोग दिया है जबकि अहमदाबाद नगर निगम ने सेंटर के लिए जगह उपलब्ध कराई है.

Advertisement

जम्‍मू में इसी साल से शुरू होगा IIM, मोदी मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

इस प्रोजेक्‍ट में फिलहाल IIM-A के 38 छात्र शामिल हैं जो बच्‍चों को पढ़ाएंगे. वहीं तीन रिसर्च एसोसिएट्स छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे. ये सभी, बच्‍चों को पढ़ाने के लिए कोई धनराशि नहीं लेंगे.

5वीं तक पढ़ी ये महिलाएं चला रही हैं यह अनोखी कंपनी...

इस साल के लिए कक्षा 8 से कक्षा 12 के 89 छात्रों को चुना गया है. इनमें 35 लड़कियां हैं और 54 लड़के हैं. इन सभी छात्राें को दिन में तीन अलग-अलग सत्र में पढ़ाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement