Advertisement

IIM Lucknow में 100% प्लेसमेंट, हाईएस्ट पैकेज 55 लाख से भी ज्यादा

100% रहा IIM लखनऊ का प्लेसमेंट, जानें- किन- किन कंपनियों ने दी छात्रों को नौकरी, यहां पढ़ें डिटेल्स

IIM Lucknow IIM Lucknow
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ में प्लेसमेंट 100% रहा, इस प्लेसमेंट में ई- कॉमर्स, अमेजन, फ्लिपकार्ट  जैसी  बड़ी - बड़ी कंपनियां शामिल हुई थी. आईआईएम  लखनऊ की ओर से जारी आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया गया है कि इस साल इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक सैलरी पर काफी बढ़िया प्लेसमेंट हुआ है. जिसमें इंटरनेशनल  पैकेज सालाना 58.47 लाख रुपये और डॉमेस्टिक (घरेलू) पैकेज 54 लाख रुपये का ऑफर छात्रों दिया गया है. वहीं प्लेसमेंट में औसत वेतन सालाना 24.25 लाख रुपये और 23 लाख रुपये है. 

Advertisement

MAT Admit Card 2020: एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

आईआईएम  लखनऊ  के अनुसार सेशन 2018-2020 के पीजी प्रोग्राम  के 34 बैचों के 443 छात्रों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था. इन्हें नौकरी देने के लिए 140 डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल कंपनी आई थी. जिन कंपनियों ने छात्रों को अच्छे ऑफर दिए उनमें ई-कॉमर्स साइट अमेजन, IT मेजर एक्सेंचर, और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) आदि कंपनी शामिल थी. 

शरजील इमाम केस: JNUSU का आरोप- विरोधियों पर BJP लगा रही एंटीनेशनल का ठप्पा

"इस साल के प्लेसमेंट के साथ, आईआईएम लखनऊ ने शीर्ष बी-स्कूलों के बीच अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है, और उन संगठनों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य साबित हुआ है.  कंसल्टिंग व स्ट्रैजी सेक्टर  में  32 प्रतिशत नौकरी ऑफर की गई है. वहीं IT ऑपरेशन में 24 प्रतिशत नौकरी के लिए ऑफर किया गया है. फाइनेंस में 19 प्रतिशत, जनरल मैनेजमेंट में 13 प्रतिशत और सेल्स और मार्केटिंग में 12 प्रतिशत छात्रों को नौकरी ऑफर की गई है.

Advertisement

इसी के साथ छात्रों को दी जाने वाली इंटरनेशनल नौकरी के  अमेरिका, अफ्रीका, दुबई और कतर के ऑफर दिए गए हैं. पहली बार आईआईएम लखनऊ प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने वाली 25 से अधिक कंपनियों में बॉश, एफआईआईटीजेईई, जेसीबी इंडिया, मैजिकब्रिक्स और राज्य के स्वामित्व वाली ओएनजीसी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement