Advertisement

IIT दिल्ली से पढ़े हैं नीरज अरोड़ा, बन सकते हैं WhatsApp के अगले सीईओ: रिपोर्ट

WhatsApp को दुनिया भर में लगभग 1.5 अरब लोग यूज करते हैं. इस पॉपुल इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की बागडोर आईआईटी दिल्ली से पढ़े हुए नीरज अरोड़ा के हाथ में दी जा सकती है. पढ़ें ये रिपोर्ट.

नीरज अरोड़ा (फेसबुक) नीरज अरोड़ा (फेसबुक)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अडोबी के बाद क्या वॉट्सऐप का सीईओ कोई भारतीय बनने जा रहा है? हाल ही में वॉट्सऐप के को-फाउंडर और सीईओ जेन कूम ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है और अब सीईओ का पद खाली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का सीईओ नीरज अरोड़ा को बनाया जा सकता है. नीरज अरोड़ा फिलहाल वॉट्सऐप बिजनेस एग्जिक्यूटिव हैं और उन्हें सीईओ की पोस्ट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे नीरज अरोड़ा गूगल में थे और उन्हें कंपनी में बिजनेस लाने में माहिर बताया जाता है . बताया जा रहा है कि गूगल में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कंपनी के लिए अधिग्रहण और स्ट्रैटिजी में मुख्य भुमिका निभाई है. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से ग्रैजुऐशन किया है इसके बाद एमबीए किया है.

नीरज अरोड़ा 18 साल से अलग अलग कंपनियों में काम कर रहे हैं जिसमें गूगल जैसी टेक दिग्गज शामिल है. उन्होंने 2000 में क्लाउड कंपनी Accellion से अपने करियर की शुरुआत की है. अगर वो वॉट्सऐप के सीईओ बनते हैं तो उन पर अहम जिम्मेदारी होगी और चैलेंज भी होगा, क्योंकि अभी फेसबुक प्राइवेसी के सवालों से जूझ रहा है और बताया जा रहा बिजनेस मॉडल को लेकर अनबन की वजह से वॉट्सऐप फाउंडर ने कंपनी छोड़ी है.

Advertisement

वॉट्सऐप को-फाउंडर जेन कूम क्यों छोड़ रहे हैं कंपनी?

जेन कूम ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वो फेसबुक क्यों छोड़ रहे हैं. क्योंकि उन्होंने फेसबुक पोस्ट में ऐसा कुछ भी जिक्र नहीं किया है.

जेन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘लगभग दशक हो बीत गए हैं जब से ब्रायन और मैंने मिलकर वॉट्सऐप की शुरुआत की थी और यह सफर बेहतरीन रहा है. लेकिन अब आगे समय आगे बढ़ने का है.’

उन्होंने कहा है, ‘मैं ऐसे समय में वॉट्सऐप छोड़ रहा हूं जब इतने लोग वॉट्सऐप यूज कर रहे हैं जितनी मुझे उम्मीद भी नहीं थी. टीम पहले से मजबूत है और यह आगे भी बेहतर काम करती रहेगी’

कुल मिला देखा जाए तो जिन दो शख्स ने मिलकर वॉट्सऐप को बनाया था अब वो वॉट्सऐप से अलग हो चुके हैं. ब्रायन ऐक्टन ने पहले ही लोगों से अपील कर चुके हैं कि फेसबुक डिलीट कर दें और अब वॉट्सऐप के दूसरे फाउंडर यानी जेन कूम ने भी फेसबुक छोड़ दिया है. फिलहाल इस मामले पर फेसबुक का कोई बयान नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement