
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर पूरी तरह से ग्रीन मेकओवर होने के लिए तैयार है. इंस्टीट्यूट पूरी तरह सोलर पावर यूज करने की तैयारी में है. कैंपस में एक मेटा वॉट सोलर प्लांट लगाने का काम चल रहा है.
इंस्टीट्यूट इस कोशिश में लगा हुआ है कि वह सोलर पावर का उपयोग करके अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल 10-15 फीसदी कम कर लेगा.
इंस्टीट्यूट्स के 9 बड़े बिल्डिंग्स पर सोलर पैनल इंस्टॉल किए जा रहे हैं. हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट (MHRD) ने सभी सरकारी इंस्टीट्यूट्स को सोलर पावर यूज करने को कहा था. डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड स्कूल ऑफ एनर्जी साइंसेज के एसोसिएट प्रोफेसर प्रबोध बाजपेयी का कहना है कि इस प्लांट को लगाने के बाद बिजली बिल करीब 10-15 फीसदी कम हो जाएगा, और हम इलेक्ट्रिसिटी भी उन जगहों पर भेज सकेंगे जहां इसकी कमी है.
कैंपस में पहले से भी 100 KW का प्लांट मौजदू है. यही नहीं, इंस्टीट्यूट के एनर्जी कंजर्वेशन डिपार्टमेंट ने सोलर प्लांट पर रिसर्च भी शुरू किया है.
स्नेहा