Advertisement

आईआईटी के इस पूर्व छात्र को मिला 'टेक्निकल ऑस्कर'

पराग और उनकी टीम के द्वारा डेवलप टेक्नोलॉजी से रियलिस्टिक कैरेक्टर वाले एनिमेशन बनाना आसान हो जाएगा.

पराग के लोकप्रिय काम में वाचमैन और द अमेजिंग स्पाइडरमैन प्रमुख है पराग के लोकप्रिय काम में वाचमैन और द अमेजिंग स्पाइडरमैन प्रमुख है
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

आईआईटी खड़गपुर के एक पूर्व छात्र ने 'टेक्निकल ऑस्कर' अपने नाम कर लिया है. पराग हवलदार को अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज की ओर से टेक्निकल अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है. इसे टेक्निकल ऑस्कर कहा जाता है.

पराग ने 1991 में आईआईटी से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिग्री ली थी. उन्हें सोनी पिक्चर्स इमेजवर्क्स में एक्सप्रेशन बेस्ड फेशियल परफॉर्मेंस-कैप्चर टेक्नोलॉजी डेवलप करने के लिए यह सम्मान मिला है.

Advertisement

पराग और उनकी टीम के द्वारा डेवलप इस टेक्नोलॉजी से रियलिस्टिक कैरेक्टर वाले एनिमेशन बनाना आसान हो जाता है. पराग के लोकप्रिय काम में वाचमैन, ग्रीन लानटेन, द अमेजिंग स्पाइडरमैन प्रमुख है. 11 फरवरी को उन्हें सर्टिफिकेट किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement