Advertisement

IIT मद्रास, DU, BHU को मिला ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस’ का दर्जा

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन द्वारा गई सिफारिशों के आधार पर लिया फैसला लिया गया. जिसके बाद BHU IIT मद्रास, DU सहित 5 संस्थानों को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस का दर्जा दिया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, आईआईटी-मद्रास और आईआईटी-खड़गपुर को ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस’ (IoE) यानी उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दिया है.इन पांच संस्थानों को IoE का दर्जा देने का निर्णय पिछले महीने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की एक सिफारिश के बाद लिया गया था.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा 'आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, दिल्ली विश्वविद्यालय समेत पांच सार्वजनिक संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है.

Advertisement

वहीं उन्होंने आगे बताया कि 'उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्रदान करने के आशय पत्र 5  निजी संस्थानों का नाम भी शामिल है जिसमें  अमृता विद्यापीठम, वेल्‍लोर इंस्‍टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी (तमिलनाडु), जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय (दिल्‍ली), कलिंगा इंस्‍टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलजी (ओडिशा) और मोहाली स्थित भारती इंस्‍टिट्यूट सत्‍य भारती फाउंडेशन का नाम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement