Advertisement

अब वास्‍तुशास्‍त्र में कोर्स कराएगा IIT खड़गपुर

IIT खड़गपुर जल्‍द ही वास्‍तुशास्‍त्र में कोर्स आरंभ करने जा रहा है. आप भी जानिए कैसा होगा ये नया कोर्स...

STUDENTS STUDENTS

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT खड़गपुर जल्‍द ही वास्‍तुशास्‍त्र पढ़ाएगा. संस्‍थान इस विषय पर एक कोर्स आरंभ करने जा रहा है. ये कोर्स संस्‍थान के साइंस एंड हेरिटेज इनिशियेटिव का हिस्‍सा होगा.

IIT खड़गपुर कराएगा MBBS कोर्स, पहले बैच में होंगी 50 सीट्स

खबरों के अनुसार, आरंभ में वास्‍तु शास्‍त्र के अध्‍याय आर्किटेक्‍चर 1 और 2 के हिस्‍से होंगे, जिसे अंडरग्रेजुएट स्‍तर पर पढ़ाया जाएगा. बाद में इसे पोस्‍टग्रेजुएट स्‍तर पर भी पढ़ाए जाने की योजना है.

Advertisement

प्लेसमेंट के पहले दिन IIT स्टूडेंट को मिला 78 लाख रुपये का ऑफर

इसके बारे में जानकारी देते हुए IIT खड़गपुर के प्रोफेसर जॉय सेन ने बताया, इस तरह के कोर्सेज की मांग छात्र लंबे समय से कर रहे थे. उन्‍होंने ये भी कहा कि इस कोर्स के बाद छात्रों के प्‍लेसमेंट में भी कोई दिक्‍कत नहीं आएगी.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही IIT खड़गपुर ने घोषणा की थी कि वे जल्‍द ही मेडिसिन कोर्सेज भी कराएंगे. इसका पहला सेशन 2019 से आरंभ होगा और इस बैच में करीब 50 छात्र होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement