Advertisement

IIT टॉपर के पिता ने बीएमडब्ल्यू कार लेने से किया मना, कहा- बदले में लैपटॉप ही दे दो...

आईआईटी एडमिशन की परीक्षा में देश में 11वां स्थान लाने वाले छात्र तन्मय के पिता ने कहा है कि उन्हें बीएमडब्ल्यू नहीं चाहिए. छात्र को एक कोचिंग इंस्टीट्यूट ने टॉपर बनने पर महंगी कार गिफ्ट की थी. लेकिन अब उसके पिता ने कहा है कि वे कार के बदले कुछ भी चाहते हैं, भले ही एक लैपटॉप दे दिया जाए.

कार के बदले कुछ भी चाहते हैं टॉपर के पिता कार के बदले कुछ भी चाहते हैं टॉपर के पिता
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

आईआईटी एडमिशन की परीक्षा में देश में 11वां स्थान लाने वाले छात्र तन्मय के पिता ने कहा है कि उन्हें बीएमडब्ल्यू नहीं चाहिए. छात्र को एक कोचिंग इंस्टीट्यूट ने टॉपर बनने पर महंगी कार गिफ्ट की थी. लेकिन अब उसके पिता ने कहा है कि वे कार के बदले कुछ भी चाहते हैं, भले ही एक लैपटॉप दे दिया जाए.

तन्मय ने आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एडमिशमन लिया है. उसके पिता राजेश्वर सिंह शेखावत राजस्थान के चुरू में टीचर हैं. उन्होंने कहा- 'मैंने इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर से कार बेचकर पैसे देने को कहा है या वे कार रख लें और कुछ और गिफ्ट कर दें, एक लैपटॉप भी चलेगा .'

Advertisement

उन्होंने इसका कारण बतया है कि कार को रखने में काफी खर्च आता है. इससे पहले इसी तरह के मामले में जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने भी जर्मन बीएमडब्ल्यू गिफ्ट मिलने पर उसे लौटाने की इच्छा जताई थी. क्योंकि उनके शहर की सड़कें अच्छी नहीं थी.

हालांकि, समर्पण करिअर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आरएल पूनिया ने कहा- 'पहले वे कार रखना चाहते थे. लेकिन अब वे इसे बेचना चाहते हैं क्योंकि लड़के की मां को किडनी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है.'

पूनिया ने कहा कि वे एक फंक्शन में कार को बेचने के लिए रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि लड़के का परिवार खुद भी कार बेच सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement