Advertisement

IIT की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, टॉप 100 को चाहिए IIT Bombay में एडमिशन

IIT ने जारी की सीट अलॉटमेंट की पहली सूची. पढ़ें पूरी खबर

IIT Bombay IIT Bombay
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

Indian Institutes of Technology (IITs) ने सीट अलॉटमेंट की पहली सूची जारी कर दी है. टॉप 100 रैंक प्राप्त करने वाले अधिकांश छात्र IIT-Bombay में एडमिशन लेना चाहते हैं.

ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल करने वाले कोलाबा के राहुल भारद्वाज ने बताया कि मैंने अपने प्रीफरेंस में IIT-B में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने उल्लेख किया था, जो मुझे मिल गया. राहुल ने कहा कि वो आर्टिफिशिशयल इंटेलिजेंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं और उसकी ओर उनका यह पहला कदम है.

Advertisement
IIT-D, IIT-B और IISc दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटीज में शुमार वहीं ऑल इंडिया रैंकिंग में 53वां स्थान परने वाले मुंबई के अरजीत सिंह ने कहा कि आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस में एडमिशन पाकर उन्हें राहत की सांस मिली है. हालांकि अरजीत अपनी रैंकिंग से खुश नहीं थे, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि वो 20 से 25वां रैंक हासिल करेंगे.

फिर भी अपनी पसंद के संस्थान में एडमिशन पाकर वो खुश हैं.

बजट में IIT और IISER को भूल गई सरकार

इस साल IITs ने JEE-advanced paper में गलत सवालों के लिए सभी छात्रों को 18 बोनस मार्क्स दिए हैं. इसकी वजह से छात्रों का ओवरऑल परर्फोंस बढ़ गया. लिहाजा पिछले साल के 36,500 छात्रों के मुकाबले इस साल 50,455 छात्र एडमिशन के लिए योग्य हैं.

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement