Advertisement

गलत नाम से बुलाने पर भड़की इलियाना, लगाई फटकार

अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रेड 16 मार्च को रिलीज हो रही है.

इलियाना डिक्रूज इलियाना डिक्रूज
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रेड 16 मार्च को रिलीज हो रही है. इन दिनों दोनों ही कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में प्रमोशन के दौरान इलियाना काफी नाराज हो गईं.

अजय देवगन ने इलियाना से पूछा- आप मैरिड हैं? ये था जवाब

इलियाना के नाराज होने की वजह उनका नाम था. पिछले दिनों इलियाना और अजय देवगन एक इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे. तभी वहां मौजूद एक जर्नलिस्ट ने दोनों स्टार का इंट्रोडक्श्न कराया. जहां अजय को बतौर सुपरस्टार कहकर बुलाया गया. वहीं इलियाना के नाम के आगे स्टार लगाने तो दूर उनका सरनेम भी गलत बुलाया गया.

Advertisement

इलियाना डिक्रूज ने किया बड़ा खुलासा, फैन ने की छेड़छाड़

दरअसल, वहां मौजूद जर्नलिस्ट ने इलियाना के सरनेम डिक्रूज को डिसूजा बुला दिया. ऐसा एक बार नहीं दोबार हुआ. ये सुन पहले तो एक्ट्रेस चुप रहीं. लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने जमकर फटकार लगाई. इलियाना ने कहा, आप पहले घर से होमवर्क करके आया करें. किसी के नाम को इस तरह से मिक्सअप करके आप सामने वाले को बुरा महसूस कराते हैं. इलियाना की नाराजगी देख थोड़ी देर के लिए तो इवेंट में सन्नाटा छा गया. बाद में मामले को कैसे भी शांत किया गया.

इन दिनों इलियाना एक्शन हीरो अजय देवगन के साथ फिल्म रेड के प्रमोशन में जुटी हैं. राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 16 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement