Advertisement

नींद में चलती हैं इलियाना डिक्रूज, सुबह पैरों में होते हैं घाव!

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने एक ट्वीट के चलते सुर्खियों में हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो नीद में चलती हैं. इसी वजह से उनके पैरों में घाव हो जाते हैं.

इलियाना डिक्रूज इलियाना डिक्रूज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने एक ट्वीट के चलते सुर्खियों में हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो नीद में चलती हैं. इसी वजह से उनके पैरों में घाव हो जाते हैं.  

इलियाना ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा- अब इस बात को पूरी तरह से मान चुकी हूं कि मैं नींद में चलती हूं... शायद ऐसा ही है क्योंकि सुबह उठने पर जब मेरे पैरों में सूजन या घाव देखने को मिलते हैं तो इसे समझने का और कोई तरीका नहीं बचता." इलियाना इसी वजह से बहुत परेशान हैं.

Advertisement

इलियाना के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस को उनकी चिंता होने लगी. लोगों ने उन्हें कमरे में एक वीडियो कैमरा लगाने की सलाह दी. हालांकि, कुछ फैंस ने इस किस्से को हॉन्टेड भी बताया.

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "जब आप जागती हैं तो खुद को बिस्तर पर ही पाती हैं या किसी और जगह पर. यदि खुद को किसी और जगह पर पाती हैं तो यह स्लीप वॉकिंग है अन्यथा आप भूतों की शिकार हो सकती हैं."

वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना पिछली बार तेलुगू फिल्म अमर अकबर एंथोनी में नजर आई थीं. इसमें एक्ट्रेस के अलावा रवि तेजा ने काम किया था. फिल्म को लेकर काफी बज था.

इन दिनों इलियाना अपनी नई फिल्म पागलपंती की तैयारी कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement