Advertisement

मुजफ्फरनगर: अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कांधला थाने के अंतर्गत एक मकान में पुलिस ने हथियार बनाने वाली अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. यहां से 400 से ज्यादा पिस्तौल के पुर्जे, मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.

मुजफ्फरनगर का गूगल मैप मुजफ्फरनगर का गूगल मैप
aajtak.in
  • मुजफ्फरनगर,
  • 18 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कांधला थाने के अंतर्गत एक मकान में पुलिस ने हथियार बनाने वाली अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. यहां से 400 से ज्यादा पिस्तौल के पुर्जे, मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.

शामली के पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने कहा कि पुलिस ने शुक्रवार रात कांधला के हमराजपुर गांव के एक घर पर छापेमारी की और हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया. कांधला थाने के थाना प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी करके ये बरामदगी की है.

Advertisement

कुमार ने कहा कि पुलिस टीम ने नियमित जांच के दौरान एक कार को रोका और पिस्तौल के 150 बैरल बरामद किए. कार में बैठे लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने घर पर छापेमारी की. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में तीन लोगों सलीम, अब्दुल और परवेज को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां बनने वाले हथियार मुख्यत: हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भेजे जाते थे.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement