Advertisement

महाराष्ट्रः एक करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नासिक जिले में आबकारी विभाग की टीम ने करीब 1.21 करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नासिक,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक जिले में आबकारी विभाग की टीम ने करीब 1.21 करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम मनमाड-शिरडी रोड पर विंचुर स्क्वायर के पास चैकिंग कर रही थी. तभी एक ट्रक वहां तेजी से निकलने की फिराक में दिखा. जिसे टीम ने रोक लिया.

Advertisement

आबकारी निरीक्षक वाय आर सवखेड़कर ने बताया कि जब ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें मध्यप्रदेश से राज्य से भारी मात्रा में लाई गई अवैध शराब बरामद की गई.

आबकारी विभाग के सचल दस्ते ने ट्रक से अवैध शराब के 1,192 डिब्बे जब्त किए. जिनमें शराब की बोतलें थी. इसके बाद फौरन बाद ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement