Advertisement

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, तस्करी में शामिल थी महिला

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों का एक बडा जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने दर्जनों अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं. जिनमें कारबाईन, पिस्टल और रिवाल्वर शामिल हैं. पुलिस ने इस संबंध में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस हथियारों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस हथियारों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों का एक बडा जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने दर्जनों अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं. जिनमें कारबाईन, पिस्टल और रिवाल्वर शामिल हैं. पुलिस ने इस संबंध में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारों की एक बड़ी खेप दिल्ली एनसीआर में आ रही है. सूचना मिलने के बाद स्पेशल सेल हरकत में आ गया. सूचना के आधार पर तफ्तीश शुरू की गई और पुलिस के हाथ हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग तक जा पहुंचे.

Advertisement

पुलिस ने एमपी के खरगोर और सेंधवा से दिल्ली एनसीआर लाए जा रहे हथियारों को पकड़ लिया. पुलिस ने दो कारबाईन, 36 पिस्टल और 2 रिवाल्वर बरामद किए हैं. इस संबंध में एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपी नफीस को हथियार दिल्ली में सप्लाई करने थे, जबकि हफीज को मेरठ में.

आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से ट्रक की बैटरी में ये हथियार छुपा कर आगे सप्लाई करने की फ़िराक में थे. पकड़े गए दो आरोपी यूपी के हैं, जबकि एक आरोपी एमपी से है. आरोपियों ने 50 हजार में कारबाईन खरीदी थी और 20 हजार में पिस्टल. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आई महिला मिस्कीन पहले भी अवैध हथियारों की खेप दिल्ली एनसीआर में ला चुकी है. बता दें कि एमपी से पहले भी अवैध हथियारों की खेप दिल्ली में लाई गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था. यह आंकड़ा वर्ष 2016-17 में करीब 500 के पार हो चुका है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement