Advertisement

मैं डरपोक हूं, इनकम टैक्स देती हूं- इलियाना डिक्रूज

अजय देवगन, हालिया रिलीज फिल्म रेड, इनकम टैक्स, मीनिंगफुल या बोल्ड कैरक्टर, सिनेमा में बदलाव, एंड्रू निबॉन के रिश्तों पर 

इलियाना डिक्रूज इलियाना डिक्रूज
मंजीत ठाकुर
  • मुंबई,
  • 21 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

अजय देवगन के साथ बादशाहो के बाद रेड करने की वजह?

अजय देवगन के साथ मैं अच्छी लगती हूं. लोग कहते हैं कि हमारी केमिस्ट्री अच्छी है, फ्रेंड की तरह है. मगर यह केमिस्ट्री सुनियोजित नहीं है. 

रेड में आपके रोल की लंबाई कम है?

लंबाई कम है तो क्या. रोल में गहराई है. मैं अजय की एक समझदार पत्नी हूं और उनकी ताकत भी हूं. इसमें लव स्टोरी की जगह इनकम टैक्स के रेड की कहानी है.

Advertisement

 

आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से डर लगता है?

मैं तो डरपोक हूं. इनकम टैक्स देती हूं. सबको इनकम टैक्स देना चाहिए.

मीनिंगफुल और बोल्ड कैरेक्टर में से किसे पसंद करती हैं? 

मैंने साउथ में बिना सोचे-समझे फिल्में की. अब बॉलीवुड में मौका मिला है चूज करने का. मैं बोल्ड से ज्यादा मीनिंगफुल रोल पसंद करती हूं. बर्फी और रूस्तम में भी मेरा अलग रोल था. रेड के बाद अभी तक मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की है. 

साउथ और हिन्दी सिनेमा में किस तरह का बदलाव देखती हैं?

समय के हिसाब से सभी जगह बदलाव दिखता है. साउथ में पहले मोटी हीरोइन चाहिए थी. लेकिन जब मैं वहां गई तो मुझ जैसी स्लिम हीरोइन को काम मिला. यहां बॉलीवुड में 70-80 के दशक में अलग माहौल था. अब बर्फी जैसी फिल्म बनती है. हॉरर फिल्म में भी बदलाव दिख रहा है. परी को ही देखिए.

Advertisement

एंड्रू निबॉन के साथ रिश्तों को लेकर खुलासा करेंगी?

यह मेरा व्यक्तिगत मामला है. इस तरह के रिश्तों को लेकर मैं सार्वजनिक रूप से कोई बात नहीं करना चाहती. वैसे भी, सोशल मीडिया पर काफी कुछ आ गया है. 

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement