
एक्ट्रेस-फिल्म प्रोड्यूसर प्रीति जिंटा हमेशा बड़ी साफगोई से अपनी बात रखती हैं. इस बार उन्होंने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ उड़ रहीं प्रेम-प्रसंग की अफवाहें ट्विटर पर इसी अंदाज में खारिज की.
यही नहीं, प्रीति ने ऐसी टिप्पणियों को 'सेक्सिएस्ट' करार दिया. प्रीति ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे पेशे में इस तरह की टिप्पणी सेक्सिएस्ट कहलाती हैं और इससे नीचता की बू आती है. कृपया यह लिखने से बचें कि युवराज और प्रीति का प्रेस प्रसंग चल रहा है.'
उन्होंने लिखा, 'प्रिय मीडिया (विशेषकर इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स) मुझे आपको कितनी बार बताना पड़ेगा कि मैंने युवराज से कभी डेटिंग नहीं की या ऐसा करने की हसरत नहीं पाली.'