Advertisement

इस्लामिक स्टेट के भारतीय आतंकी ने बनाया आत्मघाती हमले में खुद को उड़ाने का वीडियो!

भारत में भी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट किस कदर पकड़ बना चुका है इसको दर्शाता एक और मामला सामने आया है. एक कॉल सेंटर में काम करने वाले भारतीय युवक शहीम टांकी का वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर उसने सीरिया के शहर अल-हसाका में आत्मघाती हमले को फिल्माया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:23 AM IST

भारत में भी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट किस कदर पकड़ बना चुका है इसको दर्शाता एक और मामला सामने आया है. एक कॉल सेंटर में काम करने वाले भारतीय युवक शहीम टांकी का वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर उसने सीरिया के शहर अल-हसाका में आत्मघाती हमले को फिल्माया है.

टांक के परिवार ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) को बताया था कि इसी महीने उनके पास एक अनजान इराकी नंबर से फोन आया था, जिसमें उन्हें शहीम की मौत की सूचना दी गई थी. एनआईए के सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन उपलब्ध तस्वीरों में नजर आ रहा शख्स शहीम ही है. अपने ऑनलाइन मैसेज में इस्लामिक स्टेट ने कथित तौर पर शहीम का आखिरी संदेश प्रसारित किया है. इस मैसेज में शहीम कहता है, ' भारत में ऐसे लोग जो इस्लाम को शिक्षा देते हुए कहते हैं कि यह शांति का धर्म है इसमें जेहाद की कोई जगह नहीं है, ऐसे लोग युवाओं को चॉकलेट ब्वॉय बना रहे हैं. इस मैसेज में शहीम की आखिरी इच्छा भी बताई गई है जिसमें वह कहता है, 'मेरी मां से कहना कि मैं इस्लाम की भलाई के रास्ते पर चल रहा हूं और हम जन्नत में मिलेंगे.'

Advertisement

दरअसल शहीम के अलावा थाणे के तीन और युवा भी भारत से इस्लामिक स्टेट संगठन से जुड़े गए थे. शहीम भी उनमें शामिल था. इस्लामिक स्टेट ने ट्विटर पर कहा है कि शहीम के आत्मघाती हमले का कोई वीडियो नहीं बनाया गया था. यह वीडियो भी उसकी गुजारिश पर बनाया गया था.  यह वीडियो ऑनलाइन मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ हैं. इस वीडियो को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े कई सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. गौरतलब है कि सीरिया के अल हसाका शहर में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का अच्छा खासा प्रभाव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement