Advertisement

30 मई को मानसून का आगमन, खरीफ बुआई को मिलेगी मदद

मौसम विभाग के मुताबिक भारत के दक्षिणी छोर पर मानसून की दस्तक अपने समय के मुताबिक हो रही है, हालांकि निजी मौसम विज्ञान संस्था स्काईमेट का कहना है कि मानसून केरल के तटों पर एक से दो दिन पहले दस्तक दे सकता है.

aajtak.in
  • ,
  • 15 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक भारत के दक्षिणी छोर पर मानसून की दस्तक अपने समय के मुताबिक हो रही है, हालांकि निजी मौसम विज्ञान संस्था स्काईमेट का कहना है कि मानसून केरल के तटों पर एक से दो दिन पहले दस्तक दे सकता है.

गुरूवार को भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि केरल के तटों पर मानसून 30 मई तक दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक समय से आ रहे मानसून से एक साल से अल-नीनो और सूखे से ग्रस्त किसानों के लिए बड़ी राहत मिलेगी.

Advertisement

जून से सितंबर तक भारतीय उपमहाद्वीप पर आने वाले मानसून पर देश की आधा से ज्यादा फसलों की सिंचाई का दारोमदार रहता है. पिछले एक साल से एल नीनो के खतरे के बीच कमजोर मानसून ने देश के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं फरवरी से मार्च के दौरान हुई बेमौसम बारिश ने लाखों किसानों की तैयार रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया था.

लिहाजा, समय से आ रहे मानसून से अपनी खरीफ फसल की बुआई के लिए तैयार हो रहे किसानों को बड़ी़ राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक आमतौर पर 1 जून से मानसून का आगमन देश में मौसम के लिए सामान्य माना जाता है. वहीं पिछले साल मानसून ने 6 जून को केरल के तटों पर दस्तक दी थी जिसके चलते देश में औसत से कम बारिश देखने को मिली और अनाज की पैदावार कम हो गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement