Advertisement

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार, पर महंगाई बढ़ी: आईएमएफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि पाकिस्तान में विकास के रफ्तार पकड़ने के साथ ही आर्थिक सूचकांकों में सुधार हो रहा है. लेकिन पाकिस्‍तान में बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई गई है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 11 मई 2014,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि पाकिस्तान में विकास के रफ्तार पकड़ने के साथ ही आर्थिक सूचकांकों में सुधार हो रहा है. लेकिन पाकिस्‍तान में बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई गई है.

आर्थिक सुधारों को लेकर आईएमएफ ने पिछले साल पाकिस्तान को 6.7 अरब डॉलर का प्रोत्साहन पैकेज दिया था.

पाकिस्तान के लिए आईएमएफ के मिशन प्रमुख जेफरी फ्रैंक्स के नेतृत्व में एक दल ने 1-9 मई को दुबई का दौरा किया और पाकिस्तान को मिले प्रोत्साहन पैकेज की समीक्षा की. आईएमएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘आईएमएफ पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और निवेश व विकास को बढ़ाने की दिशा में हुई प्रगति से उत्साहित है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement