Advertisement

व्‍यापम: आजतक की खबर का असर, नम्रता दामोर की मौत की होगी जांच

व्यापम घोटाले की मौतें अब बोलने लगी हैं. इस मामले से जुड़ी नम्रता दामोर की मौत भी अब जांच के घेरे में आ गई है. नम्रता की मौत की वजह खुदकुशी बताई गई थी जबकि आजतक ने अपनी जांच में इस पर सवाल उठाए थे. अब उज्जैन के एसपी मनोहर वर्मा ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • उज्जैन,
  • 08 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

व्यापम घोटाले की मौतें अब बोलने लगी हैं. इस मामले से जुड़ी नम्रता दामोर की मौत भी अब जांच के घेरे में आ गई है. नम्रता की मौत की वजह खुदकुशी बताई गई थी जबकि आजतक ने अपनी जांच में इस पर सवाल उठाए थे. अब उज्जैन के एसपी मनोहर वर्मा ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि नम्रता दामोर की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी. पुलिस ने इसे खुदकुशी का मामला बताया था. आजतक ने इस मामले की पड़ताल की और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के आधार पर खुदकुशी की थ्योरी पर सवाल उठाया था. आजतक के दिवंगत पत्रकार अक्षय सिंह नम्रता दामोर के मामले पर स्पेशल स्टोरी कर रहे थे. नम्रता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या के संकेत मिले हैं. उज्जैन एसपी ने इस मामले के जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

मौत का व्यापम
व्यापम घोटाले से जुड़े 48 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. मंगलवार सुबह व्यापम घोटाले में पूछताछ का सामना कर रहे एक कांस्‍टेबल का शव मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक कमरे में पंखे में लटकता पाया गया था. मंगलवार को ही चौतरफा दबाव के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने व्यापम घोटाले की CBI जांच की मांग मान ली थी. उन्होंने कहा था, 'मध्य प्रदेश सरकार ने व्यापम घोटाले की जांच CBI से कराने की सिफारिश करेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement