Advertisement

विमान में देरी से महिला का फूटा गुस्सा, एयरपोर्ट पर ही केंद्रीय मंत्री को सुना दी खरी-खोटी

बताया जा रहा है एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री के वीआईपी अराइवल के चलते वहां की दूसरी फ्लाइट लेट हो गईं. नाराज महिला को भी फ्लाइट लेनी थी.

एयरपोर्ट पर विरोध करती महिला एयरपोर्ट पर विरोध करती महिला
जावेद अख़्तर
  • इंफाल,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

मणिपुर में इंफाल एयरपोर्ट पर एक केंद्रीय मंत्री को महिला के विरोध का सामना करना पड़ा है. ये महिला इतनी नाराज थी कि सरेआम मंत्री जी को खरी-खोटी सुना डाली.

दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री केजे अल्फोंस इंफाल एयरपोर्ट पहुंचे थे. जैसे ही वो एयरपोर्ट से बाहर निकले वहां एक महिला उनके सामने आकर चिल्लाने लगी. महिला बेहद गुस्सा थी. वो अपनी फ्लाइट लेट होने के चलते नाराज थी.

Advertisement

बताया जा रहा है एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री के वीआईपी अराइवल के चलते वहां की दूसरी फ्लाइट लेट हो गईं. नाराज महिला को भी फ्लाइट लेनी थी. वीडियो में महिला कह रही है कि उसे पटना जाना है, जहां उन्हें किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होना है. महिला शिकायत कर रही है कि वो अपने घरवालों को आने की बात कह चुकी हैं, लेकिन उनकी फ्लाइट ही लेट हो गई है.

फ्लाइट लेट होने से खफा महिला इस दौरान केंद्रीय मंत्री को जिम्मेदार ठहराने लगी. वो खूब चिल्लाने लगी. जिसके चलते केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद अधिकारी और सुरक्षाकर्मी महिला को समझाने लगे. इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री अल्फोंस के साथ एक अधिकारी ने महिला को समझाना चाहा तो महिला ने उन्हें भी फटकार लगा दी. महिला ने कहा कि उन्हें सिर्फ मंत्री जी से ही बात करनी है.

Advertisement

वो केंद्रीय मंत्री पर काफी नाराज होती रहीं और वो उन्हें समझाते रहे. महिला वीडियो में ये भी कह रही है कि वो डॉक्टर है.

इंफाल के एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया है, 'कल (मंगलवार) कोई भी फ्लाइट डायवर्ट या कैंसल नहीं की गई. लेकिन राष्ट्रपति के विमान के चलते 3 फ्लाइट करीब 2 घंटे तक लेट हुईं.'

केजे अल्फोंस की सफाई

इस मसले पर केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने सफाई देते हुए कहा, 'वह महिला परेशान नजर आ रही थी. मैंने उनसे कहा कि जब राष्ट्रपति की फ्लाइट आती है तो कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरती है, ये प्रोटोकॉल होता है.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा किसी मंत्री के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं होता है. महिला को किसी से बात करनी चाहिए थी.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को मणिपुर की राजधानी में पूर्वोत्तर विकास शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचने वाले थे. इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों को भी हिस्सा लेना था.

यहां देखें वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement