शिव भक्तों के लिए सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. इस दिन वे भगवान शिव के मंदिर जाते हैं, बेलपत्र और दूध चढ़ाते हैं और व्रत भी रखते हैं. आप भी जानें आखिर सोमवार और भगवान शिव का क्या संबंध है...
सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने की परंपरा काफी समय पुरानी है. पुरातन काल से ही लोग इस दिन शिव की पूजा करते आए हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आखिर सोमवार को ही क्यों शिव की पूजा का विशेष महत्व है-
सोमवार को जो व्रत रखा जाता है, उसे सोमश्वर कहा जाता है.
सोमेश्वर को आप दो तरह से समझ सकते हैं. पहला अर्थ है चंद्रमा और दूसरा होता है वह देव, जिसे सोमदेव भी अपना देव मानते हैं यानी शिव.
पंडित कहते हैं कि अगर हर सोमवार शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित किया जाए तो व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
सोम का एक अर्थ सौम्य भी होता है. शंकर जी को शांत देवता कहा जाता है. इसलिए भी सोमवार का दिन इनका दिन माना जाता है. सहज और सरल होने के कारण शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता है.
कुछ लोग यह भी कहते हैं कि सोम में ॐ है और भोलेनाथ को ॐ स्वरूप माना जाता है. इसलिए इन दिन इनकी पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है.