Advertisement

पंजाब की सभी 117 सीटों पर एक चरण में 4 फरवरी को वोटिंग

चुनाव आयोग ने बुधवार को 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब में सभी विधानसभा सीटों पर एक साथ 4 फरवरी को वोटिंग कराई जाएगी. वहीं पंजाब में मतगणना का काम बाकी राज्यों के साथ 11 मार्च को किया जाएगा.

पंजाब में चुनावों का ऐलान, ये हैं अहम निर्देश पंजाब में चुनावों का ऐलान, ये हैं अहम निर्देश
राहुल मिश्र
  • ,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

चुनाव आयोग ने बुधवार को 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब में सभी विधानसभा सीटों पर एक साथ 4 फरवरी को वोटिंग कराई जाएगी. वहीं पंजाब में मतगणना का काम बाकी राज्यों के साथ 11 मार्च को किया जाएगा.

 जानें चुनाव आयोग ने पंजाब चुनाव के लिए क्या महत्वपूर्ण तारीखें दी

1. चुनाव का नोटिफिकेशन 11 जनवरी, 2017 को जारी किया जाएगा

Advertisement

2. उम्मीदवारों द्वारा पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2017 है.

3. उम्मीदवारों के नॉमिनेशन की स्क्रूटनी का काम 19 जनवरी 2017 को पूरा कर लिया जाएगा.

4. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2017 तय की गई है.

5. राज्य की सभी 117 सीटों पर एक साथ 4 फरवरी 2017 को वोटिंग कराई जाएगी.

6. पंजाब में मतगणना का काम बाकी चार राज्यों के साथ 11 मार्च को होगा.

7. चुनाव आयोग राज्य में 15 मार्च 2017 को राज्य में चुनावी प्रक्रिया को पूरा कर लेगी.

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

-पंजाब में प्रत्याशी अपने प्रचार में महज 28 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे.

-उम्मीदवारों को नॉमिनेशन पेपर पर फोटो लगाना होगा.

-चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्रियों पर प्रतिबंध होगा.

Advertisement

-रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर रोक रहेगी.

-उम्मीदवारों को बताना होगा कि उनपर कोई बकाया नहीं है.

-सभी उम्मीदवारों को बैंक में खाते खुलवाने होंगे.

-20 हजार से ज्यादा खर्च करने पर चैक से पेमेंट करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement