Advertisement

फिल्म में इमरान हाशमी नहीं Mr. X आएगा नजर

इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म Mr X का लोगो का लुक रिलीज हो चुका है

Imraan Hashmi and Mr. X Imraan Hashmi and Mr. X
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म Mr X  में स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे. वो गायब तो होंगे पर उन्हें हम एक लोगो के जरिए पहचानंगे, और लोगो का लुक रिलीज हो चुका है.

इस 3D थ्रिलर फिल्म में इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर अहम रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से प्रभावित है. इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अनिल कपूर की तरह गायब रहेंगे. गायब होकर इमरान नियमों को तोड़कर सुपरहीरो की तरह लोगों की मदद करते नजर आएंगे. फिल्म में गायब इमरान की मौजूदगी 'X' लोगो से ही पता चलेगी. इस फिल्म को डायरेक्टर किया है विक्रम भट्ट ने और इसे लिखा है शगुफ्ता रफीक ने.

Advertisement

मुबई में शूट हुई इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार यानी 5 मार्च को रिलीज होने जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement