Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. इमरान को कोरोना टेस्ट इसलिए कराना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने बीते दिनों एक ऐसे शख्स से मुलाकात की थी, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला.

इमरान ने की थी कोरोना पॉजिटिव शख्स से मुलाकात इमरान ने की थी कोरोना पॉजिटिव शख्स से मुलाकात
हमजा आमिर
  • इस्लामाबाद,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

  • इमरान ने करवाया कोरोना टेस्ट
  • टेस्ट रिजल्ट आया निगेटिव

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. इमरान खान को कोरोना टेस्ट इसलिए कराना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने बीते दिनों एक ऐसे शख्स से मुलाकात की थी, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला था. कोरोना टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आने के बाद इमरान ने राहत की सांस ली

इमरान खान ने बीते दिनों ईधी फाउंडेशन के चेयरमैन फैसल ईधी से मुलाकात की थी. वो पाकिस्तानी सरकार को कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में दस मिलियन की आर्थिक मदद का चेक देने आए थे. लेकिन उसके बाद जब ईधी का टेस्ट करवाया गया तो वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

इस्लामाबाद के एक अस्पताल के डॉक्टर ने इमरान खान का कोरोना वायरस के टेस्ट का सैंपल कलेक्ट किया. डॉ. फैसल सुल्तान ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया है, जिसका नतीजा निगेटिव आया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जो इमरान खान और ईधी की मुलाकात की तस्वीर साझा की गई थी, उसमें किसी ने भी ग्लव्स नहीं पहना हुआ था. यही कारण है कि डॉक्टरों ने कोई रिस्क ना लेते हुए इमरान खान के टेस्ट करवाने का फैसला लिया. दोनों के बीच ये मुलाकात करीब 7 मिनट तक चली थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आपको बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है. अबतक पाकिस्तान में 200 से अधिक लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, पाकिस्तान में सिंध और पंजाब प्रांत में इस वायरस का सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक फंड की शुरुआत की है, जिसमें वह पाकिस्तानी लोगों से आर्थिक मदद करने की अपील कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement