Advertisement

इमरान खान ने UN महासचिव को किया फोन, कश्मीर का मुद्दा उठाया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले दिनों कश्मीर के पुलवामा में एक एनकाउंटर में सात नागरिकों के मारे जाने पर की निंदा करते हुए कहा था कि वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाएंगे.

इमरान खान (फोटो- ट्विटर) इमरान खान (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस को फोन कर कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर संज्ञान लेने की अपील की है. पिछले दिनों कश्मीर के पुलवामा में एक एनकाउंटर में सात नागरिकों के मारे जाने पर की निंदा करते हुए इमरान ने मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की चेतावनी दी थी. इधर भारतीय विदेश मंत्रालय ने इमरान की निंदा करते हुए कहा है कि बेहतर होगा अगर पाकिस्तान अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान दे जो बेहद खराब है.

Advertisement

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के हवाले से खबर दी है कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस से टेलीफोन पर हुई बातचीत में कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन को खत्म किए जाने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका की बात की है. 

इमरान खान का यह फोन पुलवामा एनकाउंटर के बाद उनकी उस चेतावनी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों को अपना भविष्य तय करने का अवसर दिया जाना चाहिए. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि पाकिस्तान सरकार भारत की तरफ से कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाएगी साथ ही कश्मीर में जनमत संग्रह के वादे को पूरा करने की भी मांग करेगी.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बेहतर होगा कि पाकिस्तान अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान दे जिसकी हालत बेहद खराब है. कुमार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के बजाय उसकी जमीन से संचालित हो रहे आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement

बता दें कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में एक एनकाउंटर का विरोध कर रही भीड़ पर फायरिंग में सात नागरिकों की मौत हो गई थी. जिसके बाद रविवार को इमरान ने इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की धमकी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement