Advertisement

इमरान खान का शरीफ पर आरोप, पनामा मामले में चुप रहने के लिए दिया था 10 अरब का ऑफर

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ पर बड़ा आरोप लगाया है. इमरान खान ने कहा कि नवाज़ शरीफ ने उन्हें पनामा गेट स्कैडल पर शांत रहने के लिए 10 अरब रुपये का ऑफर करा था.

इमरान का शरीफ पर बड़ा आरोप इमरान का शरीफ पर बड़ा आरोप
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ पर बड़ा आरोप लगाया है. इमरान खान ने कहा कि नवाज़ शरीफ ने उन्हें पनामा गेट स्कैडल पर शांत रहने के लिए 10 अरब रुपये का ऑफर करा था. हालांकि नवाज़ शरीफ की बेटी ने इस बात का खंडन किया है.

कुर्सी बचाने में कामयाब रहे शरीफ
आपको बता दें कि हाल ही में पनामा गेट्स को लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की ओर से 3-2 से दिए गए एक बंटे हुए फैसले के कारण प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. पीठ ने कहा कि शरीफ को प्रधानमंत्री पद से हटाने के नाकाफी सबूत हैं. हालांकि, पीठ ने एक हफ्ते के अंदर एक संयुक्त जांच टीम (JIT) गठित करने का आदेश दिया, ताकि शरीफ के परिवार के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जांच की जा सके. यह टीम हर दो हफ्ते के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और 60 दिन में जांच पूरी करेगी.

Advertisement

शरीफ परिवार पर क्या है आरोप?
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का परिवार भी पनामा पेपर से हुए खुलासों के बाद आरोपों के घेरे में आ गया. यह मुकदमा 1990 के दशक में शरीफ द्वारा धन शोधन कर लंदन में संपत्ति खरीदने का है. शरीफ उस दौरान दो बार प्रधानमंत्री रहे थे. पनामा पेपर्स के अनुसार नवाज शरीफ की बेटी मरियम और बेटों- हसन एवं हुसैन की विदेश में कंपनियां थीं तथा इनके जरिए कई लेनदेन हुए थे. नवाज शरीफ और उनके परिवार ने धनशोधन के आरोपों को खारिज किया और कुछ भी गलत करने से इनकार किया. हालांकि, पाकिस्तान में विपक्षी दलों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement