Advertisement

इमरान खान ने PM की PAK यात्रा पर उठाए सवाल, कहा- औचक नहीं सब पहले से सेट था

इमरान खान ने शनिवार को नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात पर एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सवाल खड़े किए. इमरान ने ट्विटर लिखा कि मोदी और नवाज की यह मुलाकात एक बिजनसमैन दोस्त ने करवाई थी और उसके इससे हित जुड़े हुए थे.

इमरान खान इमरान खान
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

हाल ही अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर खुशी व्यक्त करने वाले पाकिस्तानी नेता इमरान खान ने भारतीय पीएम की लाहौर यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं. तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान ने कांग्रेस की तर्ज पर मोदी के औचक दौरे को न सिर्फ पूर्व निर्धारित बताया, बल्कि इसमें एक व्यवसाई के हित जुड़े होने की बात भी कही है.

Advertisement

इमरान खान ने शनिवार को नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात पर एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सवाल खड़े किए. इमरान ने ट्विटर लिखा कि मोदी और नवाज की यह मुलाकात एक बिजनसमैन दोस्त ने करवाई थी और उसके इससे हित जुड़े हुए थे. हालांकि उन्होंने मोदी के पाकिस्तान आकर नवाज से मिलने की तारीफ की, लेकिन साथ ही सवाल किया, 'हम भारत-पाक संबंधों में गर्माहट का स्वागत करते हैं, लेकिन दो प्रधानमंत्रियों की यह मुलाकात एक बिजनसमैन दोस्त द्वारा तय कराई गई थी, इसलिए इसमें हितों के टकराव का मामला निहित है.'

पूर्व क्रिकेटर ने इस मुलाकात को विदेश मंत्रालय द्वारा पहले से तय किए जाने का दावा किया. इमरान ने दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच कथित तौर पर काठमांडू में हुई सीक्रेट मीटिंग का जिक्र करते हुए लिखा, 'काठमांडू की सीक्रेट मुलाकात के बाद लाहौर में दोनों पीएम की यह मुलाकात निश्चित तौर पर विदेश मंत्रालय के तय फ्रेमवर्क का हिस्सा है.'

Advertisement

इमरान ने कहा कि एक बिजनसमैन दोस्त के जरिए दोनों प्रधानमंत्रियों की यह मुलाकात दोनों देशों के सुधरते संबंधों को खोखला करने वाली है और इसमें हितों के टकराव को लेकर सवाल खड़े होते हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कुछ ऐसे ही आरोप लगाए थे. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा था कि पीएम के दौरे का मकसद भारत के राष्ट्रीय हित को बढ़ावा देना या आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ संपर्क से जुड़े रोडमैप को आगे बढ़ाना नहीं, बल्कि निजी व्यापार हितों को बढ़ावा देना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement