Advertisement

ऐश्‍वर्या के साथ रोमांस पर रणबीर ने कुछ ऐसा कहा, जिसे जानकर आपका मुंह भी खुला रह जाएगा...

 'ए दिल है मुश्किल' में रणबीर-ऐश्‍वर्या के बीच इंटीमेट सींस पर रणबीर कपूर ने कुछ ऐसा कहा जिसकी उनसे उम्‍मीद नहीं की जाती है. आप भी जानिए क्‍या कहा रणबीर ने...

ADHM ADHM
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

इन दिनों 'ए दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर और एश्‍वर्या राय के इंटीमेट सींस की ही चर्चा है. कई लोग तो इस फिल्‍म को इन सींस की वजह से से ही देखने जाने का प्‍लान कर रहे हैं.

अब इसमें नया तड़का रणबीर कपूर ने लगा दिया है. इस फिल्‍म के प्रमोशन के वक्‍त एक रेडियो को दिए इंटरव्‍यू में रणबीर ने कहा कि उन्‍हें तो इन सींस को देने में झिझक महसूस हो रही थी लेकिन ऐश्‍वर्या ने उन्‍हें समझाया कि वे जो करें मन लगाकर करें. रणबीर से जब यह पूछा गया कि वे ऐश्‍वर्या से पहली बार वे कब मिले थे तो उन्‍होंने कहा, 'मैंने तब 10वीं पास की थी जब मैं उनसे मिला था. वो मेरे पापा की फिल्‍म 'आ अब लौट चलें' में काम कर रही थीं. मैं फिल्‍म का एसिसटेंट डायरेक्‍टर था. वहां हमारी दोस्‍ती हो गई थी. मैं उन्‍हें देखकर उनसे प्‍यार कर बैठा था.'

Advertisement

'ए दिल है मुश्किल' का जो डायलॉग सबकी जुबां पर है, वो शाहरुख का है!

इसके बाद रणबीर कपूर ने यह भी माना कि उनका उस समय दिल टूट गया था.

'ऐ दिल है मुश्किल' के कैरेक्टर ने फिल्म की स्टोरी लाइन का किया खुलासा

फिल्‍म में उनके और ऐश्‍वर्या राय के इंटीमेट सींस के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'कभी-कभी मैं उनके गाल को छूने में झिझकता था. फिर उन्‍होंने ही कहा, तुम्‍हारे साथ क्‍या प्राब्‍लम है, हम केवल एक्टिंग कर रहे हैं, अब जो करो ठीक से करो. फिर मैंने सोचा, कभी ऐसा मौका मिलेगा नहीं, इसलिए मैंने भी मौके पर चौका मार दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement