Advertisement

दिल्ली: माकन बोले- केजरीवाल और बीजेपी कर रहे जनता को परेशान

अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल और बीजेपी मिलकर महंगाई और सीलिंग की मार से दिल्ली को त्रस्त कर रहे हैं. ऐसे में महज कांग्रेस ही सिर्फ विकल्प बचती है. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे पेट्रोल, डीजल समेत कई जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और अब ऐसे में सीलिंग की मार से दिल्लीवासी त्रस्त हैं, लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र की BJP आपस में लड़ने में लगी रहती हैं

अजय माकन अजय माकन
वरुण शैलेश/मणिदीप शर्मा
  • ,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में हो रही सीलिंग और बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को दिल्ली के सभी 272 वार्ड में प्रदर्शन किया. कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में खुद प्रदर्शन में शामिल हुए.

अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल और बीजेपी मिलकर महंगाई और सीलिंग की मार से दिल्ली को त्रस्त कर रहे हैं. ऐसे में महज कांग्रेस ही सिर्फ विकल्प बचती है. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे पेट्रोल, डीजल समेत कई जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और अब ऐसे में सीलिंग की मार से दिल्लीवासी त्रस्त हैं, लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र की BJP आपस में लड़ने में लगी रहती हैं

Advertisement

बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकन ने कहा कि देश में शासन करना और चलाना सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही जानती है, ऐसे में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसलिए दिल्ली में हम लोकल लोगों के बीच डोर-टू-डोर जाएंगे और केंद्र व केजरीवाल की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएंगे.

दूसरी तरफ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की लोकसभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भीष्म शर्मा ने कहा कि उनके सांसद को कोई सरोकार नहीं है. जनता की परेशानी से वह सिर्फ अपनी राजनीति चमकाते हैं और TV पर दिखते हैं. जाहिर है जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली में तमाम मुद्दों को लेकर जमीनी लड़ाई शुरू हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement