Advertisement

दुबई में चलाते हैं स्‍टोर, लॉटरी की टिकट से बने करोड़पति!

दुबई के रहने वाले आजेश की किस्‍मत कैसे पलट गई, आप यकीन नहीं करेंगे. जानें कैसे बने वे पल भर में करोड़पति...

आजेश आजेश
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

किस्‍मत कब पलट जाए कोई नहीं कह सकता. ऐसा ही एक उदाहरण हैं आजेश. आजेश पलक झपकते ही करोड़पति बन गए हैं. दरअलस दुबई में एक दुकान चलाने वाले आजेश पद्मनाभन ने एक लॉटरी का टिकट खरीदा था. उन्‍होंने तब सोचा भी नहीं होगा कि वे इसे जीत लेंगे.

जिस फोन से देते थे मौत का फरमान, हिटलर का वो फोन होगा नीलाम!

Advertisement

उनके आश्‍चर्य का ठिकाना ना रहा जब उन्‍हें पता चला कि वे दुबई ड्यूटी फ्री के लकी ड्रा में 10 लाख डॉलर जीत गए हैं. 10 लाख डॉलर यानी करीबन 6 करोड़ 70 लाख रुपए.

कैसे मिला ईनाम
दरअसल दुबई अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ड्रॉ हो रहा था. उसमें ड्रॉ जीतने वाली टिकट संख्‍या थी 1584, जिसे आजेश ने खरीदा था. आजेश ने इसे ऑनलाइन खरीदा था.

ऐसा है बराक ओबामा का नया घर, देखें PHOTOS

भारतीय हैं आजेश
खलीज टाइम्‍स में छपी खबर के मुताबिक आजेश पद्मनाभन के दो बच्‍चे हैं. वह दुबई में स्‍टोर चलाता है. जीत के बाद उसने कहा, 'मेरी जीत के लिए दुबई ड्यूटी फ्री का शुक्रिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement