Advertisement

बिना मेकअप के देखा तो डर गया पति, दिया तलाक!

दुबई में एक नवविवाहित जोड़ा इसलिए अलग हो गया क्‍योंकि पति ने पत्‍नी को पहली बार बिना मेकअप के देखा तो वो डर गया. क्‍या है पूरा मामला, आप भी जानिए...

दुबई का मामला दुबई का मामला
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

औरतें मेकअप करती हैं पर क्‍या ऐसा भी संभव है कि कोई पति अपनी पत्‍नी को मेकअप के बिना पहचान ही ना पाए...ऐसा हुआ दुबई में. यहां एक नवविवाहित दंपत्ति का इसलिए तलाक हो गया क्‍योंकि पति अपनी पत्‍नी को बिना मेकअप के देख डर गया था.

हुआ यूं कि अल ममजार बीच पर ये कपल घूमने गया था. वहां स्विमिंग करने की चाह में बीवी मेकअप उतारकर बीच पर आ गई. जब वह उसके पास आई तो पति उसे पहचान ही नहीं सका.

Advertisement

जब 24 साल की पोती की 68 साल के दादा से हो गई शादी...

इसके बाद पति ने आरोप लगाया कि उसे गुमराह करने के लिए पत्‍नी ने शादी के समय नकली आईलैशेज लगाए थे. यही नहीं उसने काफी सारा कॉस्‍मेटिक भी यूज किया था, जिससे वो अपनी असली शक्‍ल को छिपा सके.

डॉगी से इतना प्‍यार कि कर दिया शादी से इनकार

बस फिर क्‍या था, पति ने पत्‍नी को तलाक दे दिया और कहा कि वह किसी कीमत पर उसके साथ नहीं रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement