Advertisement

एस्सार फोन टैपिंगः आरोपी पूर्व कर्मी के शेल्फ में मिलीं जासूसी के सामानों की तस्वीरें

एस्सार ग्रुप की ओर से देश के दिग्गजों की फोन टैपिंग के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ग्रुप के एक पूर्व कर्मचारी के शेल्फ से जासूसी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली चीजों की तस्वीरें मिली हैं. यह शेल्फ वहां काम करने के दौरान अलबासित खान इस्तेमाल करते थे.

एस्सार ग्रुप से जुड़े फोन टैपिंग कांड में एक नया मोड़ एस्सार ग्रुप से जुड़े फोन टैपिंग कांड में एक नया मोड़
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

एस्सार ग्रुप की ओर से देश के दिग्गजों की फोन टैपिंग के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ग्रुप के एक पूर्व कर्मचारी के शेल्फ से जासूसी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली चीजों की तस्वीरें मिली हैं. यह शेल्फ वहां काम करने के दौरान अलबासित खान इस्तेमाल करते थे.

अलबासित खान ने उप्पल को झूठा बताया था
एस्सार ग्रुप फोन टैपिंग मामले की पीएमओ में शिकायत करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील सुरेन उप्पल के मुताबिक अलबासित खान ही इस पूरी मॉनीटरिंग को संभाल रहे थे. हालांकि, खान ने पिछले दिनों उप्पल को हायर किए जाने से इनकार किया. साथ ही उप्पल पर मनगढ़ंत कहानियों के जरिए कॉरपोरेट उगाही की कोशिश का आरोप लगाया.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में सबूत की तरह पेश होंगी तस्वीरें
'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक खान के शेल्फ से जासूसी के लिए काम आने वाली चीजों की तस्वीरों में कुछ तो उनके ही लिए हुए हैं. वहीं कुछ को वकील सुरेन उप्पल के नोएडा ऑफिस में तैयार किया गया है. इन तस्वीरों को उप्पल की शिकायत में बड़े सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है. उप्पल ने खान के साथ मिलकर काम करने का दावा किया है.

पीएमओ ने गृह मंत्रालय को भेजी शिकायत
पीएमओ में एक जून, 2016 को भेजी गई उप्पल की 29 पेज की शिकायत को गृह मंत्रालय भेज दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक खुद पीएम मोदी ने इस मामले में तेज गति से जांच की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement