Advertisement

चलती ट्रेन से टीटीई ने महिला को फेंका

जबलपुर में चलती ट्रेन में एक महिला को टीटीई ने धक्का दे दिया जिससे महिला के पैर में फैक्चर आ गया. हादसे के बाद ट्रेन रोक कर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

जबलपुर में चलती ट्रेन में एक महिला को टीटीई ने धक्का दे दिया, जिससे महिला के पैर में फैक्चर आ गया. हादसे के बाद ट्रेन रोक कर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. टीटीई के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. घटना के बाद से ही टीटीई फरार है.

महिला ने बताया कि वह गलती से स्लीपर कोच में बैठ गई थी. इस बीच टीटीई आया और उसने जनरल कोच में जाने को कहा. महिला ने अगले स्टेशन में कोच बदलने की बात कही, लेकिन टीटीई नहीं माना. महिला का आरोप है कि उसने टीटीई से अतिरिक्त शुल्क लेने की भी बात कही, लेकिन टीटीई ने उसे धक्का दे दिया. इससे महिला के पैर में फैक्चर आ गया.

Advertisement

रेल पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तेजी से तलाश शुरू कर दी. जबलपुर से नैनपुर की ओर जा रही सतपुड़ा एक्सप्रेस पर सवार महिला यात्री लोंगा बाई (40) गांव चौरई मंडला जा रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement