Advertisement

नवरात्र में इस मंदिर में आरती के वक्त आते हैं भालू, प्रसाद खाकर लौट जाते जंगल

हर शाम आरती के समय भालुओं का एक परिवार मंदिर में पहुंचता है.

प्रसाद खाते भालू प्रसाद खाते भालू
खुशदीप सहगल
  • महासमुंद ,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

नवरात्र के दिनों में देश भर में दुर्गा के मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में चंडी देवी के मंदिर में एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. यहां हर शाम आरती के समय भालुओं का एक परिवार मंदिर में पहुंचता है. माता का प्रसाद लेता है और फिर वहां से बिना किसी इनसान को नुकसान पहुंचाए जंगल में लौट जाता है.

Advertisement

ये भालू कभी दो तो कभी चार की संख्या में मंदिर पहुंचते हैं. हैरानी की बात ये है कि भालू मंदिर में आकर श्रद्धालुओं के साथ पूरी तरह घुल मिल जाते हैं. यहां तक कि छोटे बच्चे भी इनके पास चले जाते हैं. वन्यजीव विशेषज्ञ भी भालुओं के इस व्यवहार से चकित हैं. उनका कहना है कि आम तौर पर जंगल में भालू का किसी इनसान से सामना हो जाए तो भालू की ओर से हमले की पूरी संभावना रहती है. लेकिन चंडी के मंदिर में भालू इस तरह से पेश आते हैं जैसे श्रद्धालुओं के घर के ही कोई सदस्य हों.    

ये चंडी मंदिर महासमुंद जिले के घूंचापाली गांव में स्थित है. भालुओं की ‘भक्ति’ देख कर दूर दूर से आने वाले श्रद्धालु भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर होते हैं. पहाड़ी पर स्थित चंडी देवी के इस मंदिर का इतिहास डेढ़ सौ साल पुराना है. यहां चंडी देवी की प्रतिमा प्राकृतिक है.

Advertisement

मंदिर के पुजारी टुकेश्वर तिवारी का कहना है कि यहां आने वाले भालू भी माता के भक्त हैं. तिवारी के मुताबिक यहां कभी भी भालुओं की ओर से किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया. चंडी मंदिर के सचिव उत्तम शर्मा का कहना है कि जंगल में भालुओं की प्रवृत्ति हिंसक मानी जाती है. लेकिन मंदिर की चौखट पर आते ही उनके बर्ताव में बदलाव आ जाता है, ये देवी की महिमा नहीं तो और क्या है.   

मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भालुओं को देखने के लिए कई बार घंटों इंतज़ार करते हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि भालुओं का ये स्वरूप देखना अद्भुत अनुभव है. जब श्रद्धालु मंदिर की परिक्रमा करते हैं तो भालू भी उन्हीं की तरह पीछे चलते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement