Advertisement

हैदराबादः 48 घंटे में पकड़े गए 66 लाख रुपये के नए नोट, 7.5 करोड़ वाला एक बैंक अकाउंट भी सीज

राजधानी हैदराबाद में पिछले 48 घंटों में कालेधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने 66 लाख रुपये की नई करंसी जब्त की है. दो अलग-अलग जगहों से बरामद की गई रकम 2000 के नये नोटों हैं. आयकर विभाग ने कालेधन के शक में एक बैंक अकाउंट को भी सीज किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल सिंह/आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 18 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

राजधानी हैदराबाद में पिछले 48 घंटों में कालेधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने 66 लाख रुपये की नई करंसी जब्त की है. दो अलग-अलग जगहों से बरामद की गई रकम 2000 के नये नोटों हैं. आयकर विभाग ने कालेधन के शक में एक बैंक अकाउंट को भी सीज किया है. आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है.

Advertisement

पहली घटना यहां के हिमायतनगर स्थित तेलुगू अकादमी की है. आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 16 दिसंबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने इलाके के कुछ लोगों को पकड़ा था. टीम को देखते ही आरोपी पास के एक अपार्टमेंट घुस गए थे. अपार्टमेंट की तलाशी लेने पर वहां से 2000 के नोटों में 36 लाख रुपये बरामद किए गए.

वहीं दूसरा मामला भी हिमायतनगर इलाके का है. 17 दिसंबर को पुलिस और आयकर विभाग ने टैंक बंड इलाके में एक तेज गति से आ रही स्कूटी को पकड़ा था. स्कूटी सवार युवकों के सामान की तलाशी लेने पर टीम को उनके पास से 2000 के नोटों में 30 लाख रुपये बरामद हुए. दोनों युवकों को फौरन हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल आयकर विभाग दोनों मामलों में रकम के स्त्रोत की जांच कर रहा है.

Advertisement

बताते चलें कि हैदराबाद आयकर विभाग ने अघोषित आय से जुड़े एक बैंक अकाउंट को भी सीज किया है. सूत्रों की माने तो कथित अकाउंट में अघोषित 7.5 करोड़ रुपये पाए गए. वहीं नोटबंदी के बाद से अभी तक हैदराबाद में कुल 250 करोड़ के कालेधन को जब्त किया जा चुका है. अघोषित आय से जुड़े तीन दर्जन से ज्यादा मामले विभाग के सामने आए हैं, जिनमें आयकर विभाग ने जांच के लिए 12 केस प्रवर्तन निदेशालय और 12 केस सीबीआई को सौंपे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement