Advertisement

...वरना साउथ दिल्ली में हो जाती पानी की किल्लत

पानी की पाइप टूटने से साउथ दिल्ली के जिस बड़े इलाके में पानी का संकट हो सकता था उनमें मालवीय नगर, वसंत कुंज, सरिता विहार, महरौली, वसंत विहार और साउथ एक्सटेंशन शामिल है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
राम किंकर सिंह/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

दिल्ली में इंद्रप्रस्थ पार्क के समीप गुरुवार को सोनिया विहार ट्रीटमेंट प्लांट की पाइपलाइन टूटने से सड़क पर तालाब जैसा नजारा हो गया. पाइपलाइन तब फटी जब एनएच 24  पर सर्विस रोड का निर्माण का काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन की गलती से ये पाइप लाइन फटी.टूटी पाइप लाइन को दुरुस्त कर लिया गया है वरना साउथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत हो जाती.

Advertisement

यहां से टला संकट

साउथ दिल्ली के जिस बड़े इलाके में पानी का संकट हो सकता था उनमें मालवीय नगर, वसंत कुंज, सरिता विहार, महरौली, वसंत विहार और साउथ एक्सटेंशन शामिल है.

हालांकि घटना के बाद से ही मरम्मत का काम शुरू हो गया और बाद में पाइपलाइन ठीक कर ली गई. वहीं इसके चलते ट्रैफिक की रफ्तार पर भी असर देखने को मिला. पाइपलाइन टूटने से हजारों गैलन पानी बर्बाद हुआ. इसी पाइपलाइन से सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पानी जाता है.

लग गया था जाम

पानी की पाइप फटने की वजह से गुरुवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में डीएनडी और आश्रम से निजामुद्दीन फ्लाईओवर तक भयानक जाम लगा गया था. लंबे जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लंबा जाम लगने की वजह से 2 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे का समय लगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement