Advertisement

BUDGET: IIT, मेडिकल के लिए राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी, ये हैं युवाओं से जुड़े ऐलान

बजट में सरकार ने एजुकेशन सेक्‍टर के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. आप भी जानें इन्‍हें...

STUDENTS STUDENTS

बजट में केंद्र सरकार ने एजुकेशन सेक्‍टर पर बड़ी घोषणाएं की हैं. सरकार ने इस बजट में शिक्षा में गुणवत्‍ता लाने की बात कही है. सबसे ज्‍यादा जोर उच्‍च शिक्षा में सुधार पर है. बजट में प्रस्‍ताव है कि केंद्र सरकार अब UGC में कई सुधार करेगी.

Budget 2017 LIVE: इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 4 लाख करोड़, ई टिकट पर सर्विस चार्ज खत्म

Advertisement

नेशनल एंट्रेस के लिए नई संस्‍था होगी 'राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी'
सरकार ने कहा है कि नेशनल एंट्रेस के लिए नई बॉडी बनेगी. इसका काम IIT और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को लेना होगा. गौरतलब है कि अभी तक ये परीक्षाएं CBSE आयोजित करती रही है.

ज्‍यादा रोजगार देंगे
वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में युवाओं को अधिक रोजगार मिले, इसके लिए सरकार कई योजनाएं आरंभ करेगी.

बजट की बड़ी बातें: IIT और मेडिकल के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

स्किल सेंटर्स खोले जाएंगे
बजट में ये प्रस्‍ताव भी है कि भारत में 100 स्किल सेंटर खोले जाएंगे. जिसमें युवाओं के स्किल डेवलेपमेंट पर जोर दिया जाएगा.

उच्‍च गुणवत्‍ता वाले संस्‍थानों को स्‍वायत्‍ता
बजट में प्रस्‍ताव है कि उच्‍च्‍ा गुणवत्‍ता वाले संस्‍थानों को और ज्‍यादा प्रशासनिक एवं शैक्षणिक स्‍वायत्‍तता दी जाएगी. प्रत्‍यायन और रैंकिंग के आधार पर कॉलेजों की पहचान की जाएगी और उन्‍हें स्‍वायत्‍तता प्राप्‍त संस्‍थान का दर्जा दिया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि परिणाम आधारित प्रत्‍यायन और क्रेडिट आधारित कार्यक्रमों के लिए एक संशोधित रूपरेखा तैयार की जाएगी.

Advertisement

ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे
350 ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई है.

बजट में शायरी का तड़का, जेटली बोले- हम आगे आगे चलते हैं आइए आप..

मेडिकल में पीजी की सीटें बढ़ाई जाएंगी
मेडिकल कोर्सों में पीजी के लिए 5 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी. साथ ही देश के बड़े अस्‍पतालों को मेडिकल कोर्सेज कराने के लिए कहा जाएगा.

ITI में कोर्स बढ़ाए जाएंगे
सरकार ने कहा है कि ITI यानी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट इंस्‍टीट्यूट में और कोर्स बढ़ाए जाएंगे.

इसके अलावा, व्यापक पहुंच, लैंगिक समानता और गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित के उद्देश्य से स्थानीय नवोन्मेष को प्रोत्साहित करने हेतू माध्यमिक शिक्षा के लिए नवोन्मेष निधि सृजित की जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया में आईसीटी समर्थित ज्ञान रुपांतरण शामिल होगा. इस योजना के अंतर्गत शैक्षणिक रूप से पिछड़े 3479 खंडों पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement