Advertisement

सोहा ने शेयर किया बेटी इनाया का योगा वीडियो, फैंस बोले- बेहद क्यूट

सोहा अली खान ने अपनी बेटी इनाया नाओमी खेमू का एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे योग करती नजर आ रही है. इनाया ने अपने पैरेंट्स के साथ योग दिवस पर योग कर लोगों को मैसेज दिया है.

इनाया खेमू इनाया खेमू
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

रव‍िवार 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी घर पर योग कर फोटोज और वीड‍ियोज शेयर किए. सोहा अली खान ने भी अपनी ढाई साल की बेटी इनाया नाओमी खेमू का एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे योग करती नजर आ रही है. इनाया ने अपने पैरेंट्स के साथ योग दिवस पर योग कर लोगों को मैसेज दिया है.

Advertisement

वीड‍ियो में इनाया योग के अलग-अलग आसन करती नजर आईं. सोहा ने यह वीड‍ियो साझा करते हुए लिखा- 'शुरुआत करने के लिए कोई भी समय जल्दी नहीं होता'. उन्होंने इस वीड‍ियो के जर‍िए लोगों को यह मैसेज दिया है कि वे भी योग की शुरुआत करें. वहीं सोहा के अलावा इनाया के पापा कुणाल खेमू ने भी एक फोटो शेयर की है. इसमें इनाया अपने पापा के पीठ पर बैठी नजर आ रही हैं. कुणाल ने योग दिवस के साथ-साथ फादर्स डे को भी मनाया. वे लिखते हैं- 'योग दिवस और फादर्स डे जब एक दिन होता है तो कुछ ऐसा नजर आता है.' फोटो में कुणाल बेटी इनाया को पीठ पर लिए योगासन करते दिखाई दे रहे हैं.

इससे पहले भी इनाया का योग सीखते एक वीड‍ियो कुणाल ने शेयर किया था. वीडियो में दोनों 'ऊं' का उच्चारण करते नजर आए. कुणाल और सोहा अपनी बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज अक्सर शेयर किया करते हैं.

Advertisement

नागिन 4 प्रोमो: खत्म होगा इंतजार, जल्द खुलेगा लाल टेकड़ी मंदिर का जहरीला राज

अपने पिता और फादर इन लॉ को प्रियंका चोपड़ा ने किया विश, शेयर की थ्रोबैक फोटोज

भाई तैमूर के साथ ऐसी है इनाया की जोड़ी

बता दें इनाया भी भाई तैमूर की तरह ही लोगों की चहेती है. दोनों भाई-बहन सोशल मीड‍िया पर राज करते हैं. इनाया और तैमूर एक दूसरे के साथ कई बार मस्ती करते हुए नजर आ चुके हैं. इस भाई-बहन की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. बता दें तैमूर इनाया से एक साल बड़े हैं. उनका जन्म दिसंबर 2016 में हुआ था. वहीं इनाया का जन्म अक्टूबर 2017 में हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement