Advertisement

भारी बारिश से आंध्र प्रदेश के गुंटूर में बाढ़ जैसे हालात, 7 लोगों की मौत, मुंबई-गोवा हाइवे बंद

मुंबई के अलावा आंध्र प्रदेश के गुंटूर में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. यहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में यहां स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्य चला रही है. निचले इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है.

हैदराबाद में बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हैदराबाद में बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

मुंबई, हैदराबाद और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश से आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग लापता हैं. मुंबई के तटीय कोंकण में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को मुंबई-गोवा हाईवे बंद कर दिया गया. तेलंगाना में रंगा रेड्डी जिले में भारी बारिश के चलते आज और कल स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि हैदराबाद में बारिश से बाढ़ के हालात हो गए हैं.

Advertisement

गुंटूर में बाढ़ के हालात
मुंबई के अलावा आंध्र प्रदेश के गुंटूर में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. यहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में यहां स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्य चला रही है. निचले इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है.

मुंबई में देरी से चल रही लोकल ट्रेनें
मुंबई में बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जलभराव के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. मुंबर्इ में लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 24 घंटे में नियमित अंतराल पर मुंबई में बारिश होने की संभावना है.

क्या कहते हैं आंकड़े?
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई के धनुआ रोड मौसम स्टेशन ने 111.5 मिमी, अलीबाग ने 72.8 मिमी, रत्नागिरी ने 38.9 मिमी, महाबलेश्वर ने 106.2 मिमी, हरनैल ने 218.9 मिमी, नासिक ने 11 मिमी तथा सतारा ने 25.4 मिमी की बारिश पिछले 24 घंटों में दर्ज की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement