Advertisement

आयकर विभाग ने चेताया- फर्जी ईमेल से सावधान रहें करदाता

आयकर विभाग ने बुधवार को करदाताओं को रिफंड से जुड़े फर्जी ईमेल के प्रति आगाह करते हुए कहा कि वह कभी ईमेल के जरिए पिन जैसी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है. विभाग के मुताबिक आयकर विभाग करदाताओं की कोई भी पर्सनल जानकारी नहीं मांगता है.

आयकर विभाग आयकर विभाग
अकरम शकील
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:57 AM IST

आयकर विभाग ने बुधवार को करदाताओं को रिफंड से जुड़े फर्जी ईमेल के प्रति आगाह करते हुए कहा कि वह कभी ईमेल के जरिए पिन जैसी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है. विभाग के मुताबिक आयकर विभाग करदाताओं की कोई भी पर्सनल जानकारी नहीं मांगता है.

ना खोलें अटैचमेंट

विभाग ने कहा,' आयकर विभाग करदाताओं के क्रेडिट कार्ड के पिन नंबर, पासवर्ड या बैंक खातों से जुड़ी अन्य जानकारी चाहते हुए कोई ईमेल नहीं भेजता है.’ विभाग ने करदाताओं से कहा है कि वे इस संबंध में आने वाले किसी मेल का जवाब नहीं दे और न ही उससे जुड़ी सामग्री (अटैचमेंट) खोलें. इस तरह के ईमेल को फिशिंग एट इनकम टैक्स डाट गाव डाट इन पर फारवर्ड करने को कहा गया है.

Advertisement

इनपुट भाषा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement