Advertisement

पैन डिटेल मांगने के लिए सात लाख आयकरदाताओं को चिट्ठी लिखेगा विभाग

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सालाना सूचना रिटर्न (एआईआर) के तहत आयकर विभाग ऐसे लेनदेन की जानकारी मिली है जहां बड़ी रकम शामिल है. इनमें 10 लाख रुपये से अधिक के कैश डिपोजिट या 30 लाख रुपये या अधिक अचल संपत्ति की खरीद फरोख्त शामिल है. इनमें से कई को पैन से नहीं जोड़ा गया है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की तैयारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की तैयारी
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST

टैक्स चोरी पर अंकुश के इरादे से आयकर विभाग ने सात लाख आयकरदाताओं से पैन का ब्योरा लेने का फैसला किया है. ये वे आयकरदाता है जिन्होंने बड़ी रकम की लेनदेन की हैं या फिर उनके बैंक बचत खाते में 10 लाख रुपये से अधिक की राशि है.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सालाना सूचना रिटर्न (एआईआर) के तहत आयकर विभाग ऐसे लेनदेन की जानकारी मिली है जहां बड़ी रकम शामिल है. इनमें 10 लाख रुपये से अधिक के कैश डिपोजिट या 30 लाख रुपये या अधिक अचल संपत्ति की खरीद फरोख्त शामिल है. इनमें से कई को पैन से नहीं जोड़ा गया है.

Advertisement

आयकर विभाग ने इन-हाउस कंप्यूटर तकनीक के जरिये बिना पैन के ऐसे लेनदेन की पहचान की है और इनमें से सात लाख काफी ऊंचे जोखिम वाले हैं. करीब 14 लाख बिना पैन वाले लेनदेन की जांच की गई है. बयान में कहा गया है कि विभाग के पास 2009-10 से 2016-17 के दौरान ऐसे 90 लाख लेनदेन का ब्योरा है.

बयान में कहा गया है कि विभाग ऐसे लेनदेन वाले लोगों को लेटर जारी कर उनसे इन लेनदेन के लिए अपना पैन नंबर उपलब्ध कराने को कहेगा. इसमें कहा गया है कि ऐसे संबंधित पक्षों की सुविधा के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नई सेवा शुरू की गई है जहां वे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से अपना जवाब दे सकते हैं. ऐसे पक्षों से मिले ऑनलाइन जवाब की विभाग समीक्षा की जाएगी. विभाग उन मामलों में आगे की कार्रवाई करेगा जिनमें जवाब नहीं दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement