Advertisement

आसाराम-नारायण की संपत्ति से होगी 750 करोड़ की टैक्स वसूली

अपने आश्रम में साधिका पर यौनशोषण के मामले में जेल में बंद आसाराम ओर नारायन पर अब शिकंजा कसता जा रहा है. सूरत इनकमटैक्स डिपार्टमेन्ट ने आसाराम और नारायन साईं की 2500 करोड़ की संपति पर 30 प्रतिशत टैक्स के हिसाब से 750 करोड़ के प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के लिये कार्यवाही शुरू की है.

आयकर विभाग के ED से की सिफारिश आयकर विभाग के ED से की सिफारिश
संदीप कुमार सिंह/गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

अपने आश्रम में साधिका पर यौनशोषण के मामले में जेल में बंद आसाराम ओर नारायन पर अब शिकंजा कसता जा रहा है. सूरत इनकमटैक्स डिपार्टमेन्ट ने आसाराम और नारायन साईं की 2500 करोड़ की संपति पर 30 प्रतिशत टैक्स के हिसाब से 750 करोड़ के प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के लिये कार्यवाही शुरू की है. इस बारे में सूरत इनकमटैक्स डिपार्टमेन्ट ने एक रिपोर्ट तैयार कर अहमदाबाद इनकमटैक्स डिपार्टमेन्ट को दिया है.

Advertisement

70 ठिकानों पर मारे गए थे छापे
हाईप्रोफाइल संत आसाराम और उनके बेटे नारायन की देशभर में 70 आश्रमों पर पुलिस ने छापे मारकर करीब 2000 करोड़ की प्रॉपर्टी को प्रोविजनल अटैचमेन्ट में लेकर 6 महिने में टैक्स नहीं देने पर प्रॉपर्टी बेचकर टैक्स वसूली करने की कार्यवाही शुरु की है.

कई बार हो चुकी है पूछताछ
सूरत की जेल में बंद नारायन से सूरत इनकमटैक्स डिपार्टमेनट ने दो बार पूछताछ की लेकिन हर बार नारायन ने यह जवाब दिया कि आश्रम और उनके सारे कारोबार को पिता आसाराम ही देखते हैं. इसके बाद इनकमटैक्स डिपार्टमेन्ट के अधिकारी जोधपुर जेल में आसाराम के पास पूछताछ के लिये गये थे, हांलाकि आसाराम ने इस बात पर जवाब देने की बजाय मौन साधे रखा.

समन का नहीं दिया जवाब
साथ हीं, इनकमटैक्स के जरिये दो बार भेजे गये समन का भी जवाब नहीं दिया.

Advertisement

लोगों को हजारों करोड़ का दिया लोन
सूरत पुलिस ने अहमदाबाद के आश्रम में रेड कर 42 थैले भर अलग-अलग सपंत्ति के दस्तावेज, लैपटॉप, कम्प्यूटर हार्डडिस्क बरामद किये थे. जिस के आधार पर इनकमटैक्स विभाग के डीडीआई विंग ने आसाराम और नारायन के 70 आश्रमों में छापे मारे थे. मार्च 2015 में ये भी जानकारी मिली थी थी कि आसाराम ओर नारायन द्वारा हजारों करोड़ रुपये ब्याज पर अलग-अलग लोगों को दे रखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement