Advertisement

Jio का जलवा, बाकी इन 3 कंपनियों की 3 साल में हालत पस्त

रिपोर्ट में चेताया गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 के बाद ही दूरसंचार उद्योग की स्थिति सुधरेगी. एकीकरण यानी आइडिया का वोडाफोन के साथ विलय पूरा होने के बाद ही उद्योग की हालत में सुधार होगा. पिछले तीन साल के दौरान उद्योग का मुनाफा आधा रह गया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

देश की तीन प्रमुख दूरसंचार कंपनियों- एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन का मुनाफा पिछले तीन साल के दौरान आधा हो गया है. साथ ही इन कंपनियों के ऑपरेटिंग मार्जिन में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए चेताया गया है कि दूरसंचार क्षेत्र में सुधार 2019-20 में उद्योग का एकीकरण पूरा होने के बाद ही दिखेगा.  

Advertisement

क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2016 में रिलायंस जियो के प्रवेश के बाद इस क्षेत्र में जोरदार प्रतिस्पर्धा की स्थिति पैदा हुई. इसकी वजह से चालू वित्त वर्ष में तीनों मौजूदा ऑपरेटरों के सकल राजस्व में 14 से 16 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कंपनियों को अपने ग्राहकों को कायम रखने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा.  

रिपोर्ट कहती है कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 में उद्योग में डेटा की वृद्धि दर 45 प्रतिशत रहेगी, जबकि ग्राहकों की संख्या में तीन प्रतिशत का इजाफा होगा. लेकिन प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) 18 से 20 प्रतिशत घट जाएगा. इसमें कहा गया है कि उद्योग की आमदनी में चालू वित्त वर्ष में भारी गिरावट आएगी.

क्रिसिल ने कहा कि जियो द्वारा शुरू की गई प्रतिस्पर्धा से वित्त वर्ष 2017-18 में उद्योग का सकल राजस्व 10 प्रतिशत और समायोजित सकल राजस्व या एजीआर 20 प्रतिशत घटा है.  

Advertisement

क्रिसिल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में उद्योग के मुनाफे में सुधार की संभावना नहीं है क्योंकि आईयूसी कटौती के पूरे साल के प्रभाव की वजह से मार्जिन में डेढ़ से दो प्रतिशत की और कमी आएगी. तीनों शीर्ष कंपनियों के मार्जिन में उल्लेखनीय गिरावट आएगी.

(इनपुट- भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement